अमृतसर, मई 7 -- पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत की कार्रवाई के बीच पंजाब में किसानों ने आज अपना रेल रोको आंदोलन स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीमा के आसपास लगते गांव में बीएसएफ की ओर से लगातार गुरुद्वारों में अनाउंसमेंट करवाई जा रही है और लोगों को अपना जरूरी सामान लेकर जल्द गांव खाली करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बीएसएफ की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह जल्द से जल्द सीमा के आसपास के क्षेत्र को खाली कर दें ताकि उनको किसी भी तरह से जान माल का नुकसान ना हो।अमृतसर में 12 बजे रेलवे ट्रैक करना था जाम आज बुधवार को किसानों द्वारा अमृतसर के देवीदासपुरा में दोपहर 12 बजे रेलवे ट्रेक जाम करने का ऐलान किया था। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना था कि सरकार द्वारा किसानों को जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानों की करोड़...