नई दिल्ली, जुलाई 28 -- जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा को मारकर पहगाम हमले का बदला ले लिया है। सेना के शीर्ष पैरा कमांडो ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने एक तकनीकी संकेत मिलने के बाद 'ऑपरेशन महादेव' नामक अभियान शुरू किया। सूत्रों का कहना है कि इस ऑपरेशन की तैयारी कई दिन पहले ही हो गई थी। एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो सुलेमान शाह पहले पाकिस्तानी सेना की एलीट यूनिट में कमांडो था। बाद में उसने आतंकी हाफिज सईद का साथ पकड़ा और लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, आज सेना की कार्रवाई में मारे गए अन्य आतंकवादियों की पहचान जिब्रान (जो पिछले साल सोनमर्ग सुरंग हमले में कथित रूप से शामिल था) और हमजा अफगानी के रूप में हुई है।सैटलाइट फ...