नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- OpenAI यूजर्स के लिए खुशखबरी है। ओपनएआई अब अपने एजेन्टिक डीप रिसर्च टूल का नया, लाइट वर्जन फ्री यूजर्स के लिए जारी कर रहा है, साथ ही प्लस, टीम, एंटरप्राइज और एडू ग्राहकों के लिए लिमिट को भी अपग्रेड कर रहा है। कंपनी का कहना है कि उसका नया लाइट डीप रिसर्च टूल हाल ही में जारी किए गए ओ4-मिनी रीजनिंग मॉडल पर काम करता है और इसे "हाई क्वालिटी को बनाए रखते हुए कॉस्ट इफेक्टिव" होने के लिए डिजाइन किया गया है।यूजर्स को मिलेगी इतनी क्वेरी ओपनएआई प्रो यूजर्स को प्रतिदिन 250 डीप रिसर्च क्वेरी मिलेंगी, जबकि टीम, प्लस, एंटरप्राइज और एडू यूजर्स को 25 क्वेरी मिलेंगी, और फ्री यूजर्स को 5 क्वेरी तक एक्सेस मिलेगा। एक बार जब यूजर्स डीप रिसर्च के फुल वर्जन की लिमिट तक पहुंच जाते हैं, तो उनके सर्च खुद-ब-खुद लाइटवेट o4 मिनी पावर्ड वर्जन पर...