नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- सोशल मीडिया और वीडियो कंटेंट की दुनिया में एक नया बदलाव आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI अब एक ऐसा ऐप बना रही है जो TikTok की तरह दिखेगा, पर उसमें एक बहुत बड़ा फर्क होगा हर वीडियो AI द्वारा जेनरेट किया जाएगा, न कि यूजर द्वारा अपलोड किया गया। इस ऐप का नाम Sora 2 मॉडल पर आधारित हो सकता है, जिसे OpenAI ने पहले ही टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल के रूप में पेश किया था। ये ऐप Verticle वीडियो फॉर्मेट, स्वाइप नेविगेशन और "For You" पेज जैसे TikTok-जैसे फीचर्स पेश करेगा। लेकिन सबसे बड़ा फर्क यह है कि यूजर अपनी वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे सारा कंटेंट AI बनाएगा। बताया जा रहा है कि इन वीडियो क्लिप्स की अवधि 10 सेकंड या कम होगी। यूजर्स को अपनी पहचान वेरीफाई करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिससे AI उनके लुक (चेहरा, शैली) को वीडियो में...