नई दिल्ली, अगस्त 22 -- OpenAI जो ChatGPT बनाने वाली कंपनी है, अब भारत में अपनी पहली शाखा दिल्ली में खोलने वाला है। OpenAI का भारत में ऑफिस सिर्फ कामकाज की शुरुआत नहीं है, बल्कि यहां AI बनाने, विकसित करने और मिलकर काम करने का एक नया दौर भी शुरू होगा। OpenAI ने भारत में अब लीगल यूनिट भी बना दी है और लोकल लेवल पर टीम बनाने का प्रोसेस भी शुरू कर दिया है। भारत, जहां इंटरनेट यूजर्स की संख्या अरब के पार है, OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा यूजर बेस बन चुका है, और कंपनी इस विस्तार को भारत का सबसे महत्वपूर्ण बाजार बनाने की दिशा में बढ़ रही है। OpenAI ने हाल ही में भारत में सबसे सस्ता ChatGPT प्लान भी लॉन्च किया है, जिससे ऐसा लगता है कि OpenAI भारत को भविष्य का एक महत्वपूर्ण केन्द्र मानता है। यह भी पढ़ें- Alert! खतरे में करोड़ों iPhone, iPad, Mac यूजर्स, ...