नई दिल्ली, मई 13 -- Opal Gemstone: ओपल का रत्न शुक्र ग्रह से संबंधित माना जाता है। ओपल रत्न दिखने में दूधिया या सफेद रंग का माना जाता है। इस रत्न को सही विधि और सही तरीके से धारण करने पर शुक्र ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। हर रत्न को धारण करने के अपने-अपने नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह का संबंध धन-वैभव, प्रेम व सुंदरता से माना जाता है। ओपल रत्न धारण करने से लाइफ में रोमांस, लोकप्रियता व आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की स्थिति व राशि के अनुसार रत्न धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं ओपल किसे, कब और किस विधि से धारण करना चाहिए-शुक्र का ओपल रत्न कब, किसे व कैसे धारण करना चाहिए? शुक्र से संबंधित होने के कारण ओपल को शुक्रवार के दिन धारण करना शुभ माना...