नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- ऑनलाइन शिक्षा आज की जरूरत बन गई है। हालांकि, विभिन्न संस्थानों के ऑनलाइन डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज के बीच ही कई फर्जी ऑनलाइन शिक्षा मंच और कोर्स भी मिल जाते हैं। किसी भी कोर्स में दाखिला लेने से पहले उसकी मान्यता जांचना जरूरी है, खासकर ऑनलाइन कोर्स में। यह बात ओपन डिस्टेंस लर्निंग पर भी लागू होती है। अगर आप ऐसा कोई कोर्स चुन रहे हैं, तो इन जरूरी पहलुओं को ध्यान में अवश्य रखें- - संस्थान की मान्यता : लिंक्डइन लर्निंग, कोर्सेरा, यूडेमी जैसे बड़े मंच विश्वसनीय माने जाते हैं। यदि आप किसी नए या छोटे संस्थान से कोर्स कर रहे हैं, तो उसके रिव्यू और प्रतिष्ठा जरूर देखें। ओडीएल के लिए deb.ugc.ac.in पर जाकर संस्थान की मान्यता जरूर जांचें और एनआईआरएफ रैंकिंग देखकर ही संस्थान चुनें। - लक्ष्यों के अनुसार कोर्स : ऐसा को...