नई दिल्ली, जुलाई 8 -- टेक ब्रैंड OnePlus ने अपनी लोकप्रिय Nord सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 12 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा, जो कि Amazon Prime Day सेल के दौरान शुरू होगी। मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किए गए इस फोन में दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, शानदार डिस्प्ले और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। OnePlus Nord CE 5 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ग्राहक अगर इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदते हैं, तो उन्हें 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन को तीन कलर ...