नई दिल्ली, जून 12 -- टेक ब्रैंड OnePlus अपने अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन Nord 5 की लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटा है। इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां अब सामने आ चुकी हैं। हाल ही में इसका इंडियन वेरिएंट Geekbench बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है, जिससे फोन के प्रोसेसर, रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम और परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा हुआ है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। Geekbench पर OnePlus का जो डिवाइस टेस्ट किया गया है, उसका मॉडल नंबर CPH2707 है, जिसे OnePlus Nord 5 से जोड़ा जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.01GHz की टॉप क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसमें तीन कोर 2.02GHz, चार कोर 2.80GHz और एक कोर 3.01GHz पर क्लॉक किए गए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में मिल रहे हैं On...