नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- OnePlus AI इंडियन यूजर्स के निशाने पर है। एक X यूजर के अनुसार इस एआई राइटिंग टूल ने उस प्रॉम्प्ट का टेक्स्ट जेनरेट से मना कर दिया जिसमें अरुणाचल प्रदेश शामिल था। यह समस्या तब सामने आई जब यूजर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में दिखाया गया था कि जैसे ही यूजर ने अरुणाचल के बारे में कैप्शन क्रिएट करने की कोशिश की, वैसे ही यह AI टूल फ्रीज हो गया। कुछ भी क्रिएट करने की बजाय फोन ने 'कुछ और डालने की कोशिश करें' (try entering something else) कहकर जवाब दिया, जिससे यूजर हैरान रह गए। यह क्लिप तेजी से वायरल हो गई और इसे हजारों लाइक्स और शेयर मिले।लेटेस्ट OxygenOS अपडेट का हिस्सा कई यूजर ने अपने वनप्लस फोन पर इस फीचर को आजमाया और उन्हें भी यही समस्या देखने को मिली। वनप्लस 13 सीरीज जैसे डिवाइस पर लेटेस्ट OxygenOS अपडे...