नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- OnePlus भारतीय बाजार में अपने नए फोन के तौर पर OnePlus 15R को लॉन्च करने के लिए तैयार है। फोन को भारत में 17 दिसंबर को OnePlus Pad Go 2 टैबलेट के साथ डेब्यू करेगा। आज कंपनी ने वनप्लस 15R की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा कर दिया है। वनप्लस ने आज बताया कि उसका अपकमिंग फ्लैगशिप वनप्लस 15R, वनप्लस फोन में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा। फोन 7400mAh की बड़ी बैटरी पैक करेगा। इतना ही नहीं, फोन में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1.5K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।सबसे बड़ी बैटरी वाला वनप्लस फोन कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि OnePlus 15R में 7400mAh की बैटरी है, जो वनप्लस की 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपंनी ने यह भी दावा किया है कि इसे धरती के सबसे मुश्किल माहौल में चलने के लिए बनाया गय...