नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- वनप्लस 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन की यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। लॉन्च से पहले वनप्लस ने अपनी नई गेमिंग टेक्नोलॉजी को लॉन्च करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी की गेमिंग टेक्नोलॉजी में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इनोवेशन से लैस है। इसे मोबाइल गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने बताया कि ये फीचर वनप्लस 15 सीरीज के साथ ऑफर किए जाएंगे। इस नए सिस्टम में तीन जरूरी कंपोनेंट्स- OP Gaming Core, OP Performance tri-Chip और OP FPS Max शामिल हैं। ये सब मिलकर फ्रेम रेट, टच रिस्पॉन्स और थर्मल इफिशिएंसी को बढ़ाने का काम करते हैं।OP Gaming Core OP Gaming Core वनप्लस का डिवेलप किया हुआ एक चिप-लेवल ऑप्टिमाइजेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी का दा...