नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- टेक ब्रैंड itel ने अपना बजट डिवाइस itel A100C पेश कर दिया है और इस डिवाइस का डिजाइन एकदम OnePlus 15 जैसा है। इस फोन का बैक पैनल, कैमरा मॉड्यूल और एजेस एकदम वनप्लस फ्लैगशिप फोन जैसे लगते हैं और यह बजट प्राइस पर मार्केट में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में दमदार बैटरी और अच्छी परफॉर्मंस का फायदा मिलेगा।ऐसे हैं नए itel A100C के स्पेसिफिकेशंस नए itel डिवाइस में 6.6 इंच का HD (720x1612 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट ऑफर करता है। इसमें 8-bit कलर डेप्थ के अलावा 400nits की ब्राइटनेस दी गई है। 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। फोन Unisoc T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आया है। यह भी पढ़ें- Rs.20 हजार से कम में बेस्ट टैबलेट डील्स, Samsung और OnePlus सब लिस्ट में शामिल ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.