नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- OnePlus 15 Launch Live: वनप्लस अपने सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन OnePlus 15 को कल यानी 13 नवंबर को भारत समेत अन्य बाजारों में लॉन्च करेगा। दावा है क यह भारत का पहला फोन होगा जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस होगा। चीन में इसे 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जा चुका है। फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है, जिससे हिंट मिलता है कि लॉन्च के बाद इसे वनप्लस इंडिया वेबसाइट के साथ अमेजन पर बेचा जाएगा। अमेजन माइक्रोसाइट ने फोन के कुछ खास फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट के साथ G2 वाई-फाई चिप और टच रिस्पॉन्स चिप के साथ आएगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन 1.15 एमएम मोटे बेजेल्स, सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट, 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7300mAh की बैटरी के साथ आएगा। भी होग...