नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- वनप्लस के नए स्मार्टफोन OnePlus 13T का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी इस फोन को इसी महीने लॉन्च कर सकती है। बीते कुछ दिनों से यह फोन लगातार चर्चा में है। पिछले हफ्ते इस फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो भी लीक हुआ था और अब इसके दो फोटो सामने आए हैं। टिपस्टर अभिषेक यादव ने X पर वनप्लस 13T के फर्स्ट लुक को पोस्ट किया है। इसमें आप दो फोटो को देख सकते हैं। इनमें पहली इमेज को वीबो और दूसरी इमेज को DCS (वीबो) ने शेयर किया है। फोटो में वनप्लस 13T के दो कलर वेरिएंट को देखा सकता है। शेयर किए गए फोटो के अनुसार कंपनी इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। फोन के बैक पैनल के सेंटर में कंपनी का लोगो मौजूद है और डिवाइस के कॉर्नर्स राउंड एज वाले हैं। OnePlus 13T first look. ✅1st image via: Weibo2nd image via: DCS (Weibo)...