नई दिल्ली, मई 14 -- आजकल स्मार्टफोन्स में AMOLED डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आना एक आम और परेशान करने वाली समस्या बन चुकी है। इस बढ़ती चिंता को दूर करने के लिए OnePlus ने एक बेहतरीन पहल की शुरुआत की है। वनप्लस जल्द अपने आने वाले फोन OnePlus 13s में Green Line Worry-Free Solution नाम की एक नई सुविधा के तहत Lifetime Warranty दे रही है। डिटेल में आपको बताते हैं वारंटी के बारे में सबकुछ: क्या है OnePlus Green Line Worry-Free Solution? OnePlus की इस पहल का मुख्य उद्देश्य AMOLED डिस्प्ले में ग्रीन लाइन की समस्या को खत्म करना और यूजर्स को बेहतर भरोसा देना है।1. Lifetime Warranty अब अगर आपके OnePlus फोन की स्क्रीन में ग्रीन लाइन आती है, तो कंपनी उस पर जीवनभर की वारंटी देगी। खास बात यह है कि यह वारंटी न सिर्फ नए फोनों पर, बल्कि पुराने OnePlus डिवाइसेज़...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.