नई दिल्ली, जून 4 -- OnePlus 13s की लॉन्चिंग से ठीक एक दिन पहले OnePlus 13R की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है। यह उन यूजर्स के लिए सुनहरा मौका है जो एक पावरफुल स्मार्टफोन को किफायती दाम में खरीदना चाहते हैं। OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट कल यानी 5 जून 2025 को होने वाला है और उससे पहले कंपनी ने अपने पुराने मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर देकर मार्केट में हलचल मचा दी है। आइए इन ऑफर्स और फोन्स की डिटेल्स पर नजर डालें। OnePlus 13R पर गजब का डिस्काउंट OnePlus 13R जो जनवरी 2025 में 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। वो फोन इस समय Flipkart पर अभी 3,316 रुपये की छूट के बाद 39,683 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही फोन पर 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा जिससे फोन की कीमत को और कम किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें- Rs.15000 से कम में खरीदें 16GB रैम, 50MP कैमरा, 2 दिन चलने...