नई दिल्ली, जनवरी 23 -- टेक कंपनी OnePlus की ओर से बड़े लॉन्च इवेंट में 23  जनवरी को OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने इस साल पहली बाद अपने डिवाइस का R-मॉडल ग्लोबल मार्केट में लेकर आई है और इसकी कीमत फ्लैगशिप OnePlus 12 के मुकाबले कम रखी गई है। हालांकि दोनों ही फोन्स का डिजाइन और इनमें मिलने वाले फीचर्स एक जैसे हैं। आइए देखते हैं कि दोनों डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस में क्या अंतर है और इनमें से आपको कौन सा खरीदना चाहिए।  फ्लैगशिप फोन में बड़ा डिस्प्ले

पावरफुल OnePlus 12 में 6.82 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले QHD+ (3160x1440 पिक्सल) रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश-रेट सपोर्ट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। वहीं OnePlus 12R में 6.78 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1600nits की पीक ब्राइटनेस के...