नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- टेक कंपनी OnePlus अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह एक नई सीरीज पर काम कर रही है, जिसे OnePlus Turbo कहा जाएगा। अब लीक्स से संकेत मिल रहे हैं कि इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन अगले महीने ही लॉन्च हो सकता है। खास बात यह है कि यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जो कैमरा या डिजाइन से ज्यादा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं। टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, आने वाले OnePlus Turbo फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी बैटरी हो सकती है। लीक में दावा किया गया है कि इस डिवाइस में करीब 9000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो Oppo-OnePlus इकोसिस्टम में अब तक की सबसे ज्यादा कैपेसिटी मानी जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है क...