नई दिल्ली, मई 27 -- वनप्लस ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन फोन का नाम - OnePlus Ace 5 Ultra Edition और OnePlus Ace 5 Racing Edition है। एस 5 अल्ट्रा एडिशन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2499 युआन (करीब 29,600 रुपये) है। वहीं, एस 5 रेसिंग एडिशन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की शुरुआती कीमत चीन में 1799 युआन (करीब 21325 रुपये) है। दोनों फोन चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी इन फोन में 7100mAh तक की बैटरी और 100W तक की चार्जिंग दे रही है। इन फोन को कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है। आइए जानते हैं डीटेल। वनप्लस एस 5 रेसिंग एडिशन के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प...