नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- OnePlus Nord 5 Price Hiked: वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे यूजर्स को बड़ा झटका मिला है। कंपनी का पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 अब लॉन्च के मुकाबले महंगा हो गया है। वनप्लस और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन की कीमत में 2,000 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है, जिससे अब यह पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत पर बिक रहा है। इस अचानक हुए प्राइस हाइक ने उन ग्राहकों को थोड़ा निराश किया है, जो Nord 5 को उसकी लॉन्च कीमत पर खरीदने का इंतज़ार कर रहे थे। OnePlus Nord सीरीज हमेशा से ही प्रीमियम फीचर्स और संतुलित कीमत के लिए जानी जाती रही है। Nord 5 भी दमदार प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और साफ-सुथरे OxygenOS अनुभव के साथ लॉन्च हुआ था। OnePlus Nord 5 की कीमत में कितना हुआ इजाफा? OnePlus Nord 5 की कीमत लॉन्च प्राइस से 2,000 रुपए ब...