नई दिल्ली, फरवरी 10 -- OnePlus Phones Could Have Action Button: अलर्ट स्लाइडर वनप्लस और ओप्पो फ्लैगशिप का एक सिग्नेचर फीचर रहा है। जिसको कंपनी अब बंद सकती है। अलर्ट स्लाइडर बटन साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग जैसे नोटिफिकेशन को कंट्रोल करने के लिए यूज किया जाता है। अफवाह है कि वनप्लस स्लाइडर को एक्शन बटन से बदलने वाला है। यह iPhone 16 के एक्शन बटन की तरह काम कर सकता है। आइए देखें अफवाह क्या कहती है। यह खबर डिजिटल चैट स्टेशन से आई है, जो एक विश्वसनीय टिपस्टर है जिसने वीबो पर यह खबर पोस्ट की है। iPhone के एक्शन बटन जैसा होगा वनप्लस का नया बटन लीकर के मुताबिक वनप्लस और ओप्पो दोनों अलर्ट स्लाइडर को एक customizable एक्शन बटन के साथ बदलना चाह रहे हैं। नया फीचर Apple के iPhone 15 और 16 सीरीज पर उपलब्ध फीचर के जैसा है। यह भी पढ़ें- 2024 में बिके 14 करो...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.