नई दिल्ली, जुलाई 16 -- OnePlus ने एक स्मार्ट और लंबा केबल पेश कर इसे और भी सरल बना दिया है। यह नया OnePlus 2‑in‑1 SUPERVOOC Cable यूजर्स के लिए खास तोहफा है जो एक साथ स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच इस्तेमाल करते हैं। इस 1.2 मीटर लंबे केबल के साथ ये दोनों डिवाइस आसानी से कनेक्ट होंगी, जिससे अलग-अलग चार्जर्स की झंझट खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं, जब फोन और वॉच साथ में कनेक्ट होंगी, तब फोन को 67W और वॉच को 10W की पॉवर मिलेगी, जबकि जब केवल फोन चार्ज हो रहा हो तब 80W तक की फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है। OnePlus 2‑in‑1 SUPERVOOC Cable की कीमत कीमत की बात करें तो अमेरिका में इसे $29.99 (लगभग 2,577 रुपये) में पेश किया गया है, जो इस क्षमता के केबल के लिहाज़ से सही है। आप ट्रैवलिंग, खानपान, हॉस्टलों या ऑफिस में इसे इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक रहेगा। भारत मे...