नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन या फिर टैबलेट चला रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। वनप्लस ने ऑफिशियली OxygenOS B20P02- दिसंबर 2025 अपडेट जारी करने की घोषणा की है, जो वनप्लस के रेगुलर सिस्टम अपग्रेड का हिस्सा होगा। यह अपडेट ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा सुविधाजनक और स्मूथ एक्सपीरियंस देगा। यह अपडेट फोन के लिए वर्जन नंबर B20P02(BRB1EX01) और टैबलेट के लिए B20P02(BRB3EX01) के साथ आया है। यह अपडेट धीरे-धीरे रोलआउट होगा, शुरुआत में यह केवल कुछ ही यूजर्स तक पहुंचेगा और आने वाले दिनों में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। यहां ऐसे वनप्लस स्मार्टफोन्स की लिस्ट दी गई है। देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं...अपडेट में क्या-क्या खास होगाफोन मैनेजर (सिर्फ ऑक्सीजनओएस 15 और उससे ऊपर के वर्जन पर उपलब्ध) - जब आप फोन मैनेजर ऐप खोल...