नई दिल्ली, जनवरी 2 -- स्मार्टफोन ब्रैंड OnePlus लंबे समय से अपने भरोसेमंद सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए पहजाना जाता है। कंपनी ना सिर्फ समय पर अपडेट रिलीज करती है, बल्कि उनमें नए फीचर्स और जरूरी इंप्रूवमेंट्स भी शामिल होते हैं। OnePlus के कई ऐसे डिवाइसेज हैं, जिनके लिए कंपनी ने तीन मेजर Android OS अपडेट्स का वादा किया है। मतलब यह है कि इन डिवाइसेज को Android के तीन नए वर्जन मिलने के साथ-साथ OxygenOS के भी तीन जेनरेशन अपग्रेड्स मिलेंगे। अगर आप OnePlus फोन या टैबलेट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आपका डिवाइस किस Android वर्जन तक सपोर्टेड रहेगा। हम इसकी लिस्ट लेकर आए हैं। यह भी पढ़ें- Realme के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स हुए सस्ते; Rs.6000 तक की बंपर छूटइन OnePlus डिवाइसेज को मिलेंगे तीन अपडेट्स OnePlus की अपडे...