नई दिल्ली, जनवरी 5 -- टेक कंपनी OnePlus ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर OxygenOS 16 का रोलआउट तय शेड्यूल के साथ शुरू कर दिया है। कंपनी ने नवंबर की शुरुआत में इस अपडेट को रिलीज किया था और अब तक ज्यादातर एलिजिबल डिवाइसेज को यह सॉफ्टवेयर वर्जन मिल चुका है। खास बात यह है कि कुछ स्मार्टफोन्स को तय समय से पहले ही अपडेट मिल गया था, वहीं बाकी अब भी इंतजार कर रहे हैं। कुछ ऐसे OnePlus डिवाइस हैं जो इस बड़े अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, OxygenOS 16 का आखिरी फेज Q1 2026 में पूरा होगा। इसी दौरान कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को यह अपडेट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- OnePlus यूजर्स के लिए बड़ी खबर: इन फोन्स को मिलेंगे तीन बड़े Android अपडेटQ1 2026 में OxygenOS 16 पाने वाले OnePlus डिवाइस OnePlus ने जिन डिवाइसेज को इस लास्ट फेज में शामिल किय...