नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कंपनी ने अपने एक स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। दरअसल, वनप्लस ने भारत, यूरोप और वैश्विक बाजारों में वनप्लस 12 के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.860 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट धीरे-धीरे बैचों में जारी किया जा रहा है, और आने वाले दिनों में इसे बड़े स्तर पर जारी करने से पहले यह कुछ ही यूजर्स को पहले मिलेगा। भारत में यह अपडेट CPH2573_15.0.0.860(EX01) के रूप में आता है, जबकि यूरोप और वैश्विक क्षेत्रों में यह CPH2581_15.0.0.860(EX01) के रूप में आता है। यह सिस्टम, फोटो ऐप, प्राइवेसी सेटिंग्स और डिजिटल वेलबीइंग में सुधार के साथ-साथ सितंबर 2025 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लाता है।नए अपडेट में क्या-क्या खास है नया अपडेट अपने साथ ढेर सारे इम्प्रूवमेंट्स...