नई दिल्ली, फरवरी 1 -- चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus के डिवाइसेज की पहचान उनकी प्रीमियम बिल्ड-क्वॉलिटी के अलावा क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव के चलते है। कंपनी ने पिछले साल अक्चूबर में अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open लॉन्च किया था। आखिरकार प्रीमियम प्राइस-पॉइंट पर लॉन्च हुए इस डिवाइस के लिए लेटेस्ट Android 14 अपडेट रिलीज कर दिया गया है। कंपनी ने Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 की टेस्टिंग पहली ही शुरू कर दी थी। हालांकि,  बीटा वर्जन के साथ लेटेस्ट फीचर्स का फायदा चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रहा था। अब स्टेबल अपडेट के जरिए फाइल डॉक, कंटेंट एक्सट्रैक्शन और स्मार्ट कटआउट  जैसे फीचर्स का फायदा सभी फोल्डेबल स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा। यह भी पढ़ें: सबसे पावरफुल OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट, यहां मिल रहा है मौका इतनी है OnePlus Open की कीमत

भारतीय मार्केट...