नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- OnPlus Ace 6T का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। वनप्लस का यह फोन इसी महीने चीन में लॉन्च होने वाला है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी के प्रेसिडेंट Li Jie के अनुसार इस प्रोसेसर से लैस यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो इस प्रोसेसर को वनप्लस के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है। इसमें 165Hz का गेमप्ले ऑफर करने के लिए एक नया गेमिंग कर्नेल डिजाइन भी इंटीग्रेटेड है। शानदार ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रीनो 840 GPU के साथ 3nm प्रोसेस पर बेस्ड Oryon CPU कोर दिए गए हैं, जिन्हें हाई फ्रीक्वेंसी पर 2+6 के क्लस्टर में अरेंज किया गया है। माना जा रहा है कि वनप्लस ने 165Hz को एक मेनस्ट्रीम मोबाइल गेम के लिए अप...