नई दिल्ली, जून 20 -- फोन गेमिंग के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। OnePlus एक नए गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जो गेमर्स की दुनिया में तहलका मचा सकता है। यह फोन दूसरे स्टैंडर्ड Nord या फ्लैगशिप सीरीज से बिल्कुल अलग होगा और ख़ासकर गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाले Physical Shoulder Triggers हैं जो Call of Duty Mobile, BGMI, PUBG जैसे ग्राफिक्स-हेवी गेम्स में टेस्ट और सटीक कंट्रोल देंगे। लेकिन OnePlus ने सिर्फ ट्रिगर्स ही नहीं सोचे फोन में फ़्लैगशिप-लेवल चिप, बड़ी बैटरी और बेहतर कूलिंग सिस्टम का उल्लेख भी किया गया है, ताकि यह Asus ROG Phone या RedMagic जैसे गेमिंग फोन से सीधी टक्कर ले सके। यह भी पढ़ें- सिर्फ Rs.11,989 में खरीद लें 108MP कैमरा, 12GB रैम वाला Redmi का बेस्ट 5G...