नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- ग्राहकों को OnePlus का बड़े स्क्रीन साइज वाला टैबलेट ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Amazon पर चल रही सेल के दौरान अलग-अलग डिवाइसेज पर खास डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और OnePlus Pad Go इनमें से एक है। यह टैबलेट 8000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी और 11.35 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसपर 6000 रुपये तक की तगड़ी छूट मिल रही है। OnePlus Pad Go के WiFi ओनली वेरियंट (8GB रैम और 128GB स्टोरेज) को भारत में 19,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर पेश किया गया था। Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale के दौरान इसी वेरियंट को 16,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस तरह टैबलेट पर सीधे 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है और बाकी ऑफर्स का फायदा अलग से उठाया जा सकता है। यह भी पढ़ें- कल खत्म हो रही है सेल! ...