नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- वनप्लस का अपकमिंग फोन आजकल हॉट टॉपिक बना हुआ है। इस फोन का नाम OnePlus Ace 6T है। फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। उम्मीद है कि यह इस महीने के आखिर में मार्केट में एंट्री कर लेगा। लॉन्च से पहले यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसेर के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। साथ ही कंपनी ने इस अपकमिंग फोन की बैटरी साइज को भी कन्फर्म कर दिया है।16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 16 ओएस गीकबेंच की लिस्टिंग पर वनप्लस के कोडनेम PLR110 वाले एक डिवाइस का जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि यह वनप्लस एस 6T ही है, जो एक नए क्वालकॉम चिप से लैस है। चिपसेट में 3.38GHz पर 6 कोर और 3.2GHz पर दो कोर काम कर रहे हैं। ग्राफिक्स के लिए फोन में अड्रीनो 840 जीपीयू दिया गया है। ये डीटेल ...