नई दिल्ली, अगस्त 30 -- OnePlus 15 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लॉन्च से पहले फोन के बारे में नई-नई लीक आ रही हैं। इसी कड़ी में अब एक नई लीक आई है, जिसमें फोन के कलर ऑप्शन और स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी दी गई है। डिजिटल चैट स्टेशन की रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का यह फोन पांच वेरिएंट - 12जीबी+512जीबी, 12जीबी+512जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में आएगा।इन कलर ऑप्शन में आ सकता है फोन वनप्लस 15 के कलर्स के बारे में टिपस्टर ने कहा कि कंपनी इस फोन को ब्लैक, पर्पल और एक शाइनी टाइटेनियम वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि फोन का ब्लैक कलर मून रॉक ब्लैक हो सकता है, जिसका लाइट अबजॉर्प्शन रेट काफी हाई रहता है। डीसीएस ने आगे कहा कहा कि फोन का वेट 215 ग्राम के आसपास हो सकता है।मिल सक...