नई दिल्ली, अगस्त 20 -- OnePlus 15 का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी का यह फोन बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। फोन की लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन लगातार आ रही लीक्स से यूजर्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। पिछली कुछ लीक में फोन के बारे में कई जानकारियां दी गई हैं और अब जो लीक आई है उसमें फोन के डिस्प्ले के बारे में बताया गया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार वनप्लस 15 1.5K+ रेजॉलूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। बताया जा रहा है कि फोन एक नए सिस्टम पर रन करेगा, जो एक अपग्रेडेड इंजन से लैस होगा। इसे 165fps गेमप्ले के लिए डिजाइन किया गया है। फोन के डिस्प्ले के बारे में पिछली लीक में डीसीएस ने बताया था कि यह फोन BOE के 6.78 इंच के फ्लैट OLED LTPO डिस्प्ले से लैस होगा। खास बात है कि फोन में कंपनी चारों सा...