नई दिल्ली, मई 20 -- OnePlus फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Ultra Edition की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी के ये दोनों फोन 27 मई को चीन में लॉन्च होंगे। कंपनी पहले ही यह कन्फर्म कर चुकी है कि एस 5 रेसिंग एडिशन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400e के साथ आने वाला पहला फोन होगा। आज कंपनी ने यह कन्फर्म किया कि वनप्लस एस 5 अल्ट्रा एडिशन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर और Fengchi गेमिंग कोर के साथ आएगा।16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक का स्टोरेज वनप्लस एस 5 अल्ट्रा एडिशन को कंपनी पांच वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+256जीबी, 12जीबी+512जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में लॉन्च करेगी। साथ ही यह फोन तीन कलर ऑप्शन फैंटम ब्लैक, ब्रीज ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड में आएगा। वनप्लस एस 5 रेसिंग एडिशन ...