नई दिल्ली, जून 17 -- वनप्लस (OnePlus) भारत में अपने दो नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इन अपकमिंग फोन का नाम - OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 है। कंपनी इन डिवाइसेज को 8 जुलाई को समर लॉन्च इवेंट में लॉन्च करने वाली है। इसी बीच ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स ने इन दोनों फोन के लगभग सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार इन फोन में 50 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा और 7100mAh तक की बैटरी दी जा सकती है।इन फीचर्स के साथ आ सकता है नॉर्ड 5 ऐंड्रॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस का यह फोन 2800 x 1272 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.83 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक ...