नई दिल्ली, मई 1 -- OnePlus के नए स्मार्टफोन ने पहले सेल में ही बाजार में तहलका मचा दिया है। सेल शुरू होते ही ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए टूट पड़े। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13T की। कंपनी ने 24 अप्रैल को चीन में इस फोन को लॉन्च किया था। फोन 30 अप्रैल को पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध हुआ। पहली सेल में ग्राहकों को रिस्पॉन्स देखकर खुद कंपनी भी हैरान रह गई। वनप्लस चीन के अध्यक्ष लुइस ली ने चीन में 13T के मजबूत शुरुआती प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए एक अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 10 मिनट के अंदर करीब 2300 करोड़ रुपये के फोन बिक गए।दो घंटे में पूरा हुआ सेल्स टारगेट लुइस ली के अनुसार, वनप्लस 13T ने अपनी पहली बिक्री के सिर्फ 10 मिनट के भीतर 200 मिलियन युआन (लगभग 2300 करोड़ रुपये) से ज्यादा का सेल्स रेवेन्यू हासिल किया। दो घंटे के भीतर, ...