नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- OnePlus के भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में OnePlus 12 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए OxygenOS 15.0.0.801 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसका बिल्ड वर्जन CPH2573_15.0.0.801(EX01) है। इसे धीरे-धीरे अलग-अलग बैचों में जारी किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह लगभग सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। बता दें कि इस फोन को जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।नए अपडेट में इतने सारे नए फीचर्स इस अपकमिंग में पार्शियल स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शामिल की गई है, जिससे यूजर फुल डिस्प्ले के बजाय स्क्रीन के केवल एक स्पेसिफिक पार्ट को सिलेक्ट और रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। सिस्टम में भी बदलाव किए गए हैं। होम स्क्रीन के लिए अब नए क्लॉक विजेट उपलब्ध हैं, जो लोकल टाइम और मौसम की जानकारी दिखाते हैं। रीसेंट टास्क स्क्रीन में एक ...