नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- अगर आप भी OnePlus का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। वनप्लस के ढेर सारे स्मार्टफोन्स में जल्द Android 16 अपडेट मिल सकता है। बता दें कि वनप्लस ने एंड्रॉयड 15 को रिलीज करने में बहुत तेजी दिखाई। कंपनी ने फरवरी 2025 में रोलआउट पूरा कर लिया, जबकि अन्य ब्रांड के लाखों एंड्रॉयड यूजर अभी भी एंड्रॉयड 14 पर बैठे हैं और एंड्रॉयड 15 को आजमाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर, वनप्लस पहले से ही कुछ कदम आगे है क्योंकि इसने चुनिंदा डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 16 बीटा पहले ही रिलीज कर दिया है। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगला Android OS वर्जन पिछले रिलीज से पहले ही आ रहा है, यानी जून 2025 तक। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार बीटा वर्जन रोलआउट किए गए हैं, यानी स्टेबल रिलीज भी करीब है। अगर आप जानना...