नई दिल्ली, मार्च 6 -- OnePlus Smartphones Get New Update: वनप्लस के इन नोर्ड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर अपने Nord 3 और Nord 4 स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट OxygenOS 15 अपडेट जारी कर दिया है। नया अपडेट फोन में कई बदलाव लेकर आने वाला है जिसमें सिस्टम स्टेबिलिटी, सिक्योरिटी और ओवरआल फोन की परफॉरमेंस में सुधार आएगा। अपडेट धीरे-धीरे रीजन में जारी किया जा रहा है, जिसमें Nord 3 को OxygenOS 15.0.0.403 और Nord 4 को OxygenOS 15.0.0.500 मिल रहा है। यह भी पढ़ें- 10,000 रुपये से कम में खरीदें 50MP AI कैमरा वाले Lava फोन्स, सबसे सस्ता Rs.6999 का वनप्लस नॉर्ड 3 के लिए ऑक्सीजनओएस 15.0.0.403 वनप्लस नॉर्ड 3 अपडेट, वर्जन CPH2491_15.0.0.403(EX01) अब भारत में उपलब्ध है। यह अपडेट सुरक्षा, सिस्टम परफॉरमेंस और डिवाइस स्टेब...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.