नई दिल्ली, जून 14 -- वनप्लस का नया पैड- OnePlus Pad Lite आने वाला है। कंपनी ने इस पैड की लॉन्च डेट के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने ऑनलीक्स (Steve Hemmerstoffer) के साथ मिलकर इस अपकमिंग पैड के फर्स्ट लुक और खास स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक के अनुसार वनप्लस का नया पैड 11 इंच के डिस्प्ले और 9340mAh की बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा। साथ ही इसका डिजाइन भी वनप्लस के दूसरे टैबलेट्स (पैड 3 को छोड़ कर) से काफी मिलता-जुलता है। आइए डीटेल में जानके हैं कि पैड के बारे में लीक में क्या जानकारी दी गई है। पैड गो के मुकाबले थोड़ा लंबा, चौड़ा, थिन और हल्काडिजाइन की बात करें, तो लीक के अनुसार वनप्लस पैड लाइट के रियर पैनल के टॉप-सेंटर में सर्कुलर कैमरा और मिडिल...