नई दिल्ली, जुलाई 7 -- OnePlus की मानसून सेल और अमेजन की प्राइम डे सेल जल्द शुरू होने वाली है। इन दोनों सेल में वनप्लस के टैब्स पर धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर्स पर मिलने वाले हैं। यह सेल 10 जुलाई से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट oneplus.in और OnePlus स्टोर्स पर शुरू होगी। वहीं Amazon Prime Day Sale 14 जुलाई से स्टार्ट होगी। इस सेल में कंपनी अपने दो पॉपुलर टैबलेट्स OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad Go पर 7000 रुपये तक छूट दे रही है। अगर आप एक ऐसा टैबलेट ढूंढ रहे हैं जो पढ़ाई, ऑफिस के काम और मल्टीमीडिया के लिए परफेक्ट हो, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। जानिए दोनों टैबलेट्स पर मिल रहे ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल। OnePlus Pad Go पर इतने रुपये की छूट - वनप्लस पैड गो (8GB + 128GB वाई-फाई) की कीमत 14,999 रुपये है, जिसमें 2,000 रुपये का तत्काल ब...