नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इस फोन को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है। इसी बीच कंपनी के एक और नए फोन के रिटेल बॉक्स का फोटो सामने आया है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। कंपनी के इस फोन का नाम OnePlus Ace 6 Pro Max है। लीक इमेज में फोन का रेड कलर का रिटेल बॉक्स दिख रहा है, जिस पर Ace 6 Pro Max लिखा हुआ दिख रहा है। मॉनिकर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस वनप्लस एस 6 से बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। वनप्लस एस 6 पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ है। अक्टूबर में कंपनी ने कन्फर्म किया था कि वनप्लस अपकमिंग स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 पर काम करने वाले फोन को लॉन्च करने वाला पहला ब्रैंड होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस एस 6 प्रो मैक्स स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 पर काम...