नई दिल्ली, मार्च 12 -- KTM ने इंडियन मार्केट में अपनी नई 2025 KTM 390 Duke लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 2.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अच्छी खबर यह है कि कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन कंपनी ने बाइक में क्रूज कंट्रोल और नया Ebony Black कलर स्कीम जोड़ दिया है। पहले यह बाइक इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज (Electronic Orange) और अटलॉन्टिक ब्लू (Atlantic Blue) कलर में उपलब्ध थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- KTM की ये दो 125cc मोटरसाइकिल भारत से समेटने जा रहीं अपना बोरिया-बिस्तर2025 KTM 390 Duke में क्या नया है? 2025 KTM 390 Duke में अब क्रूज कंट्रोल मिलता है, जिससे अब आप हाईवे पर बिना एक्सेलेटर पकड़े स्मूद राइडिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें नया Ebony Black कलर मिलता है, जिससे अब बाइक और भी ज्यादा अग्रेसिव...