मेरठ, सितम्बर 22 -- जब लंबाई को लेकर बातचीत होती है तो दिमाग में सबसे पहले एक ही नाम आता है। वह नाम है द ग्रेट खली। लेकिन सोचिए कि कोई ग्रेट खली से भी लंबा हो तो? जी हां, यूपी के मेरठ के रहने वाले 17 साल के करण सिंह के आगे मानो ग्रेट खली भी बौने हैं। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे खुद खली ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है। इस वीडियो में खली युवक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। मेरठ के रहने वाले करण सिंह की लंबाई 8 फीट 2 इंच है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी हाइट अभी और बढ़ रही है। 7 फीट 1 इंच के द ग्रेट इंडियन खली यानी दलीप सिंह राणा ने युवक से मुलाकात की और इसका वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह रेसलिंग ट्रेनिंग फैसिलिटी में खड़े हैं। 51 साल के खली ने करण के साथ हाथ मिलाते हुए कहा, "क्या बात है यार पहली बार म...