कीव, अगस्त 18 -- दुनिया में अब कुछ भी असंभव नहीं रहा। जहां हमारी सोच की सीमा खत्म होती है, वहां से किसी और की कल्पना शुरू हो जाती है। जो हम सोच भी नहीं सकते, वही अब दुनिया में देखने और सुनने को मिल रहा है। जरा कल्पना करें, अगर आप कहीं टहल रहे हैं और कोई 4 किमी दूर से आप पर नजर रखे, और फिर वही से आपकी खोपड़ी को निशाना बना ले। है न हैरान करने वाली बात, लेकिन ऐसा ही कुछ यूक्रेन में हुआ है।यूक्रेन में बना नया विश्व रिकॉर्ड गुरुवार को एक यूक्रेनी स्नाइपर यूनिट ने कथित तौर पर 13,000 फीट (4 किमी) से अधिक की दूरी से रूसी सैनिकों को मारकर सबसे लंबी दूरी से सफल गोली मारने (किल शॉट) का विश्व रिकॉर्ड बनाया। फॉक्स न्यूज के हवाले से कीव पोस्ट ने इसकी एक रिपोर्ट प्रकाशित की। इस शॉट के लिए यूक्रेन में निर्मित 'एलीगेटर' राइफल का इस्तेमाल किया गया। आर्टिफि...