नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल की साल 2012 में आई फिल्म OMG सुपरहिट रही थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे नास्तिक इंसान के बारे में थी, जो दिल का तो नेक है, लेकिन ईश्वर में नहीं मानता। इसीलिए जब एक हादसे में उसकी दुकान चली जाती है, तो वह भगवान के ऊपर केस कर देता है। फिल्म में अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले अक्षय कुमार यह रोल करने ही नहीं वाले थे। उन्हें एक डर खाए जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।अक्की को सता रहा था इस बात का डर दरअसल अक्षय कुमार को यह डर खाए जा रहा था कि शायद ही लोग उन्हें भगवान के किरदार में स्वीकार करेंगे। लेकिन अक्षय कुमार को ऐसा क्यों लग रहा था? इस सवाल का जवाब फिल्म के निर्देशक ने खुद एक इंटरव्यू...