नई दिल्ली, जून 21 -- केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उतरा ब्रिटेन का अत्याधुनिक F-35B लाइटनिंग-II फाइटर जेट अब सोशल मीडिया पर एक अनोखी वजह से चर्चा में है। इसे OLX पर बिकने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि यह F-35B लड़ाकू विमान मात्र 40 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़) में OLX पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। पोस्ट में विमान की विशेषताओं के रूप में ऑटोमेटिक पार्किंग, नई टायर्स और नई बैटरी जैसे हास्यास्पद विवरण दिए गए थे। OLX की आधिकारिक वेबसाइट पर जांच करने पर ऐसा कोई लिस्टिंग नहीं मिली। केरल से डाले गए विज्ञापनों में अमेरिकी डॉलर में मूल्य दिखाना भी इस पोस्ट के फर्जी होने का एक और संकेत है। जब एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट को लेकर चिंता जताई तो OLX ने...