नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- देश में जब से इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ रहा है, तब से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) जैसी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही थीं। लेकिन, अब महाराष्ट्र सरकार की एक कड़ी कार्रवाई ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को बड़ा झटका दिया है। महाराष्ट्र के परिवहन विभाग (Transport Department) ने ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के 100 से ज्यादा शोरूम को "बिना लाइसेंस" ऑपरेट करते हुए पकड़ा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये हुई ना बात! मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV पर देगी 10 साल की वारंटी CNBCtv18 की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई के दौरान 131 शोरूमों में से 107 शोरूम नियमों के खिलाफ पाए गए हैं। 104 शोरूमों को नोटिस भेजा गया है। वहीं, 43 शोरूम अब तक बंद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 214 इलेक्ट्रि...