नई दिल्ली, जनवरी 16 -- बजाज ऑटो ने अपनी चेतक इलेक्ट्रिक रेंज में नया एंट्री-लेवल मॉडल Bajaj Chetak C25 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 91,399 रुपये रखी गई है। बजाज ने यह लॉन्च ऐसे समय पर किया है जब भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 1 लाख रुपये के आसपास की कीमत वाला सेगमेंट सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। एक तरफ प्रीमियम ई-स्कूटर सेगमेंट पहले से ही भरा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर कंपनियां अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किफायती मॉडल्स पर फोकस कर रही हैं।इस सेगमेंट में कई मॉडल मौजूद दरअसल, 1 लाख रुपये की कीमत अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों के लिए नया "स्वीट स्पॉट" बनती जा रही है। बजाज चेतक C25 को भी इसी सोच के साथ पेश किया गया है ताकि पेट्रोल स्कूटर इस्तेमाल करने...